परिसर सौन्दर्यीकरण


परिसर को मूल अवस्था से उसकी सुन्दर वातावरण बनाना ही परिसर सौन्दर्यीकरण कहलाता है। परिसर सौन्दर्यीकरण से शुद्ध और स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है। मानव जहाँ रहता है ‘‘जैसे, घर, मकान, विद्यालय, महाविद्यालय शिक्षण संस्थान इत्यादी‘‘ वहाँ रहकर शिक्षा ग्रहण करता है और वे अपने जीवन जीते है। उस परिसर को सौन्दर्यीकरण कर लेने से मानव का जीवन आनन्दमय हो जाता है। शिक्षा तथा शिक्षणप्रक्रिया के क्षेत्र में परिसर सौन्दर्यीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Image